मोतिहारी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को हाजीपुर-सुगौली रेल खंड के हरसिद्धि बाजार से सटे दुदही रोड पर बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से बने मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, दुदही गांव के अमर सनी, बिहारी सोनी, शांति देवी, हरेंद्र सनी और कपिल देव साहनी ने रेलवे और सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मकान बना लिए थे। इन सभी अतिक्रमणकारियों को पहले कई बार नोटिस जारी कर स्वेच्छा से जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था। चेतावनी के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया बार-बार चेतावनी के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बुलडोजर कार्रवाई का निर्णय लिया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। बुलडोजर ने एक-एक कर सभी अवैध मकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी रही। किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – जिला प्रशासन जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूर्वी चंपारण में सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की प्राथमिकता सार्वजनिक उपयोग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर विकास कार्यों को गति देना है। हरसिद्धि बाजार के दुदही रोड पर हुई यह कार्रवाई पूर्वी चंपारण में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का एक हिस्सा है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख अपनाएगा।
https://ift.tt/lIzg26k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply