मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के लवनीय गांव में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान साजन ठाकुर की 20 साल की पत्नी कृति कुमारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। शादी को हुआ एक साल, फिर भी जारी थी दहेज की मांग मृतका के भाई ने बताया कि कृति की शादी करीब एक वर्ष पहले हुई थी। शादी में सामर्थ्य के अनुसार जरूरत की हर चीज दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहा था। आरोप है कि पति ने शादी में मिला अधिकांश सामान बेचकर शराब पीने में पैसा उड़ाया और बाद में एक लाख रुपए और बाइक की दोबारा मांग करने लगा। हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप मायके वालों का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर पति, सास और ससुर ने मिलकर कृति की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को छत पर ले जाकर फंदे से लटका दिया गया।सूचना मिलने पर जब मृतका का परिवार ससुराल पहुंचा, तो घर के सभी सदस्य फरार थे। पुलिस ने तोड़ा लॉक, शव कब्जे में लिया ग्रामीणों की सूचना पर सुगौली पुलिस मौके पर पहुंची। घर के बंद दरवाजे को तोड़कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई- थानाध्यक्ष सुगौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने कहा कि महिला की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में रोष, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं, मृतका के मायके वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/NavAwu6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply