DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मोतिहारी में लापता युवक का नदी से मिला शव:दोस्त ने हत्या कर शव छिपाया, बहन बोली- आरोपी को जेल नहीं, फांसी दें

मोतिहारी में दस दिनों से लापता युवक का शव धनौती नदी से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान पिपराकोठी थाना क्षेत्र के सुरजपुर कोहिरवा टोला वार्ड नंबर 1 निवासी सोहेल अख्तर उर्फ राजा (24) के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद सोहेल की बहन सानिया ने कहा मेरे भाई के कातिल को 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्तार करे। उसे जेल नहीं फांसी की सजा दे, तब जा कर हम लोगों को न्याय मिलेगा। बता दें कि 20 नवंबर की शाम सोहेल को उसका जिगरी दोस्त बिपिन बिहारी घर से बुलाकर ले गया। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। उसकी मां ने जब तलाश शुरू की तो गांव वालो ने बताया कि वह शाम में सोहेल को बिपिन बिहारी के साथ बाइक पर जाते देखा था। जब बिपिन से पूछताछ की गई, तो उसने पहले तो इनकार किया, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि उसने सोहेल की हत्या कर शव को धनौती नदी में छिपा दिया है। धनौती नदी से मिला शव परिजनों को पहले बिपिन की बात पर भरोसा नहीं हुआ, लेकिन उसके पूर्व के आचरण को देखते हुए उन्होंने धनौती नदी में तलाश शुरू की। पुलिस की मदद भी ली गई, जिसमें सोहेल का आखिरी लोकेशन धनौती नदी ही दिखा रहा था। हालांकि, नदी में अत्यधिक जलकुंभी होने के कारण शव को ढूंढना मुश्किल हो रहा था। गांव वाले जब बिपिन बिहारी को पकड़ने गए, तो वह घर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद परिजनों और गांव वालों ने मिलकर धनौती नदी से जलकुंभी हटाने का फैसला किया। इसी दौरान सोहेल का शव जलकुंभी के अंदर से मिला, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की बहन पर थी बुरी नजर सोहेल उर्फ राजा और बिपिन बिहारी दोनों जिगरी दोस्त थे। राजा तीन बहन और दो भाई में सबसे बड़ा था। राजा के घर बिपिन का आना जाना था। इस दौरान बिपिन की नजर राजा के बहन प्रति बदलने लगा, जिसे देख राजा के पिता ने उसे घर आने जाने से मना कर दिया और वह बाहर चले गए। इसी बात से नाराज बिपिन ने यह कदम उठाने का फैसला किया और राजा की हत्या कर शव को धनौती नदी में ले जाकर छुपा दिया। ग्रामीणों ने ऑफ कैमरा बताया कि बिपिन का आचरण ठीक नहीं है। इसके अलावा वे हमेशा किसी-किसी से मारपीट करता रहता था। इतना ही नहीं खुद को हमेशा बड़ा पावरफुल बताता था। किसी को अपने सामने कुछ नहीं समझाता था। बिपिन की तलाश में जुटी पुलिस पिपरा कोठी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सोहेल उर्फ राजा के गायब होने की खबर मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच उसका शव धनौती नदी से बरामद हुआ है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं मुख्य आरोपी बिपिन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


https://ift.tt/OCuJ23m

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *