मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा पीपर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पाटीदारों के बीच हुई मारपीट में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय राघव सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। रास्ता बंद करने को लेकर लंबे समय से चल रहा था विवाद मृतक के बेटे राजेश सिंह ने बताया कि उनके पिता राघव सिंह का अपने ही पाटीदारों के साथ रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। यह रास्ता उनके घर आने-जाने का मुख्य मार्ग था। आए दिन इस मुद्दे को लेकर कहासुनी और झगड़ा होता रहता था, लेकिन शनिवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। राजेश सिंह के अनुसार, शुक्रवार की शाम आरोपियों ने रास्ता बंद करने की नीयत से बाउंड्री निर्माण के लिए ईंट, बालू और अन्य निर्माण सामग्री रास्ते पर गिरा दी थी। शनिवार को बाउंड्री का निर्माण शुरू करने की तैयारी थी। यदि यह निर्माण हो जाता तो उनके घर का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता। मारपीट के दौरान सीने पर वार, मौके पर गिर पड़े राघव सिंह शनिवार सुबह इसी बात को लेकर राघव सिंह का पाटीदारों से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने के बाद सभी आरोपी एकजुट होकर राघव सिंह के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उनके सीने पर जोरदार वार किया गया, जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पहले से हृदय रोग से पीड़ित थे मृतक परिजनों ने बताया कि राघव सिंह पहले से ही हृदय रोग से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। ऐसे में मारपीट के दौरान सीने पर लगे वार के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। हालांकि परिजन इसे सीधे तौर पर मारपीट से जोड़ रहे हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए घटना की सूचना मिलते ही चिरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। गांव में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण चिरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में मारपीट की बात सामने आई है, लेकिन मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है।
https://ift.tt/vue3UPi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply