DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मोतिहारी में राज्यस्तरीय मशाल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन:तीन दिवसीय आयोजन में सभी जिलों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय मशाल फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हो गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन 8 दिसंबर को जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला खेल पदाधिकारी के संयुक्त देखरेख में किया गया था।यह आयोजन बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘मशाल खेल प्रतियोगिता’ का हिस्सा है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से बाल खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नॉकआउट फॉर्मेट में मुकाबले प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली गई। तीन दिनों तक चले कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों के लिए सुरक्षित आवास और पौष्टिक भोजन की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ मैदान में उतरे। अंडर-14 में कटिहार चैंपियन, जमुई 4–0 से पराजित अंडर-14 वर्ग के फाइनल में कटिहार और जमुई की टीमें आमने-सामने थीं।कटिहार ने शानदार खेल दिखाते हुए जमुई को 4–0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। दर्शकों ने पूरे मैच में खिलाड़ियों की गति, पासिंग और टीमवर्क का भरपूर आनंद लिया। अंडर-16 में सारण ने पश्चिम चंपारण को 2–1 से हराया अंडर-16 वर्ग का फाइनल सारण बनाम पश्चिम चंपारण के बीच रोमांचक रहा।कड़े मुकाबले में सारण की टीम ने 2–1 से जीत हासिल कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। दोनों वर्गों के फाइनल मैचों में खिलाड़ियों का जज्बा और संघर्ष देखने लायक रहा। उद्देश्य: ग्रामीण और सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली बच्चों को मंच देना इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों और सरकारी विद्यालयों में खेल प्रतिभा रखने वाले बच्चों को बड़ा मंच देना और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष राज्य स्तरीय आयोजन की जिम्मेदारी पूर्वी चंपारण जिला को सौंपी गई थी। संचालन के लिए दो दर्जन तकनीकी पदाधिकारी तैनात राज्य मुख्यालय से दो दर्जन से अधिक तकनीकी पदाधिकारी मोतिहारी बुलाए गए थे, जिन्होंने तीन दिनों तक मैदान में अपनी अहम जिम्मेदारियां निभाईं।जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण और जिला खेल पदाधिकारी द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की वजह से आयोजन अनुशासित, सुरक्षित और सफल रहा। विजेताओं को मिले प्रमाण पत्र और ट्रॉफी समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी (सह आयोजन सचिव) और जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा प्रदान की गईं।प्रतियोगिता के सफल आयोजन से जिले में खेल को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।


https://ift.tt/yMpQH0u

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *