मोतिहारी के पंचपकड़ी थाना क्षेत्र के लहसनिया गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका की पहचान रानी देवी के रूप में हुई है। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज और इलाज के नाम पर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। मृतका के जीजा ने बताया कि रानी देवी की शादी लहसनिया गांव निवासी अनिल साह से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद रानी की तबीयत खराब रहने लगी। आरोप है कि पति और ससुराल वाले इलाज के लिए मायके से पैसे और जेवर लाने का दबाव बनाने लगे। जीजा के अनुसार, रानी के सभी जेवर पहले ही उसके पति ने ले लिए थे, फिर भी उसे इलाज के बहाने मायके भेजने का दबाव डाला जा रहा था। ऑर्केस्ट्रा की महिला से दूसरी शादी कर ली जीजा ने आगे बताया कि इसी दौरान अनिल साह ने एक ऑर्केस्ट्रा की महिला से दूसरी शादी कर ली, जिससे घर में विवाद और बढ़ गया। मामले को सुलझाने के लिए पंचायत भी हुई थी, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। रविवार शाम रानी ने अपनी बड़ी बहन को फोन पर बताया था कि उसका पति इलाज कराने से इनकार कर रहा है और मायके से पैसे लाने की बात पर उसके साथ मारपीट कर रहा है। इसके कुछ ही देर बाद रानी की मौत की सूचना मिली। शव घर से गायब था और ससुराल वाले फरार थे जब मायके पक्ष के लोग लहसनिया गांव पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि रानी का शव घर से गायब था और ससुराल वाले फरार थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पंचपकड़ी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया इस संबंध में पंचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/a8Q5UW0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply