मोतिहारी के लखौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलपकड़िया गांव में 40 साल की सोनम देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के बड़े बेटे उज्जवल कुमार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “पापा हमेशा मम्मी के साथ मारपीट करते थे। रोज दोनों के बीच गाली-गलौज होती थी।” उज्जवल ने बताया कि उन्हें मां की मौत की जानकारी मौसी ने फोन कर दी थी। मृतका के भाई विद्या भूषण पांडेय ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2008 में अपनी बहन सोनम की शादी नवीन मिश्रा से की थी। शादी के शुरुआती दौर में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ समय बाद ससुराल पक्ष द्वारा पैसों की मांग शुरू हो गई। हाल ही में ससुराल वालों ने दस लाख रुपए की मांग की। परिजनों द्वारा इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने पर, आरोप है कि ससुराल पक्ष ने सोनम को प्रताड़ित करने की धमकी दी थी। बहनोई ने फोन कर बताया – फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली विद्या भूषण पांडेय के अनुसार, बुधवार शाम उनकी बहन ने अपनी मां से फोन पर बात की थी और उस समय सब कुछ सामान्य प्रतीत हो रहा था। शाम करीब छह बजे उन्हें मृतका के ससुर का फोन आया, जिन्होंने बताया कि सोनम की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालांकि, कुछ देर बाद उनके बहनोई ने फोन कर बताया कि सोनम देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिससे मौत को लेकर संदेह गहरा गया। घर बंद मिला और परिवार के सभी सदस्य फरार सूचना मिलने पर जब परिजन सोनम के ससुराल पहुंचे, तो घर बंद मिला और परिवार के सभी सदस्य फरार थे। इसके बाद लखौड़ा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग चार से पांच घंटे की तलाशी के बाद शव को बरामद किया। पुलिस के अनुसार, शव को जलाने के उद्देश्य से छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के 2 बेटे हैं, जिनमें एक की उम्र 12 साल और दूसरे की उम्र 10 साल बताई जा रही है। शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया इस संबंध में लखौड़ा थानाध्यक्ष प्रवीण पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला की मौत हो गई है और उसके ससुराल वालों ने शव को छिपा दिया है। सूचना के आधार पर शव की तलाश शुरू की गई और उसे बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
https://ift.tt/LgXCQRU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply