मोतिहारी के महुआवा थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग और लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटी गई पूरी रकम और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बीते देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक CSP संचालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट के बाद भागते समय महुआवा थाना क्षेत्र के चंद्रमल चौक के पास सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को देखकर अपराधियों ने खुद को घिरा महसूस किया। अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी इसके बाद अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग की चपेट में आने से चंद्रमल गांव निवासी रमेश कुमार और विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीछा कर कुछ ही दूरी पर तीनों को धर दबोचा घटना की सूचना मिलते ही महुआवा थाना पुलिस सक्रिय हुई और अपराधियों का पीछा कर कुछ ही दूरी पर तीनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से लूटी गई नकदी, घटना में प्रयुक्त बाइक और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। सफल ऑपरेशन कर शरीर से गोलियां निकाल दी गई घायल रमेश कुमार और विजय कुमार का सफल ऑपरेशन कर उनके शरीर से गोलियां निकाल दी गई हैं। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य वारदातों का पता चल सके। जिले में अपराध के खिलाफ लगातार सख्त अभियान पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जिले में अपराध के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है और आम जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
https://ift.tt/N70PO2g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply