मोतिहारी के कचहरी चौक स्थित माँ जगदम्बा आनंदधाम मंदिर में छह वर्षों बाद न्यास बोर्ड का गठन किया गया है। मंदिर परिसर में हुई बैठक में भाजपा नेता पंडित चंद्रकिशोर मिश्रा को सर्वसम्मति से माँ जगदम्बा आनंदधाम न्यास बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया। न्यास बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों का चयन भी सर्वसम्मति से हुआ। मनोज पासवान उपाध्यक्ष, विजय चौधरी सचिव और अरविंद सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। सात सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया इसके अतिरिक्त, सात सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया। इसमें वकील राजीव कुमार द्विवेदी (पप्पू द्विवेदी), राजन मिश्रा, संतोष कुमार, संजय सिंह और राधाकांत ठाकुर सहित कुल सात सदस्य निर्वाचित हुए। मंदिर परिसर में साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी अध्यक्ष चुने जाने के बाद पंडित चंद्रकिशोर मिश्रा ने मंदिर की वर्तमान व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा होती है। मिश्रा ने कहा कि न्यास बोर्ड की पहली प्राथमिकता मंदिर की साफ-सफाई, व्यवस्था में सुधार और मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना होगी। न्यास बोर्ड के गठन के बाद मंदिर के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि न्यास बोर्ड के गठन के बाद मंदिर के विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे, ताकि दर्शन और पूजा-अर्चना के दौरान कोई असुविधा न हो। मंदिर परिसर को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने की दिशा में भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर से जुड़े लोगों का मानना है कि न्यास बोर्ड के गठन से माँ जगदम्बा आनंदधाम मंदिर का सर्वांगीण विकास होगा और यह धार्मिक आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
https://ift.tt/0amPKDH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply