मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के सटहां धनी टोला गांव में जमीनी विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान हुई मारपीट में 65 वर्षीय अम्बिका यादव की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत लेने और पक्षपात का गंभीर आरोप लगाया है। रजिस्ट्री और कब्जे को लेकर बढ़ा विवाद ग्रामीणों के अनुसार अम्बिका यादव के हिस्से की जमीन को उनके पट्टीदार मनोज यादव और उनके भाई चन्द्र भूषण यादव ने कथित रूप से गांव के ही भरत यादव के पुत्र और पतोहू के नाम चोरी-छिपे रजिस्ट्री करा दी थी। जब इसकी जानकारी अम्बिका यादव और उनके परिवार को हुई तो दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। मामला न्यायालय तक पहुंचा, जहां यह फिलहाल लंबित है। आरोप है कि कोर्ट में मामला चलने के बावजूद भरत यादव ने रात के समय जबरन जमीन पर जोत-कब्जा कर लिया, जिससे विवाद और उग्र हो गया। मारपीट में एक की मौत, महिला घायल इसी विवाद को लेकर गुरुवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। इस घटना में अम्बिका यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मनोज यादव की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका इलाज मोतिहारी में चल रहा है। घायल महिला ने पहाड़पुर थाना में आवेदन भी दिया था। पुलिस कार्रवाई से भड़का आक्रोश घायल महिला के आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के इकलौते बेटे पवन यादव को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की गई। इधर, मृतक की पत्नी मीना देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने रात भर छापेमारी के नाम पर गांव में घूमकर परिवार को भयभीत किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी का फायदा उठाकर विपक्षी पक्ष के लोग गुरुवार की सुबह करीब चार बजे घर में घुस आए और अम्बिका यादव के साथ मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम को लेकर हंगामा घटना की सूचना पर जब पुलिस गांव पहुंची तो आक्रोशित परिजनों ने पुलिस का विरोध किया और गिरफ्तार किए गए पवन यादव की रिहाई की मांग करने लगे। परिजन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने से भी इनकार कर रहे थे। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने पवन यादव को छोड़ा, जिसके बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए। गांव में तनाव, पुलिस तैनात घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने एहतियातन गांव में बल तैनात कर दिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/JuhCwb5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply