मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने युवक को साइकिल चोरी के प्रयास में पकड़ा और उसके साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना पताही पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में हुई। जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या तीन निवासी भिखारी मंडल के घर के पास एक युवक साइकिल उठाने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों ने उसे संदिग्ध हालत में देखकर शोर मचाया और पकड़ लिया। सड़क पर घुमाते हुए पीटा भीड़ ने युवक को पहले सड़क पर घुमाते हुए पीटा और फिर पास के एक पेड़ से बांध दिया। वायरल वीडियो में युवक के साथ मारपीट साफ दिखाई दे रही है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची इसी दौरान सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति ने घटना की सूचना पताही पुलिस को दी। थानाध्यक्ष बवन कुमार के निर्देश पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया।पूछताछ में युवक ने अपना नाम तबरेज आलम और घर हरनाथा बताया। पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है। कानून हाथ में लेने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी थानाध्यक्ष बवन कुमार ने बताया कि युवक पर चोरी का आरोप है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाएगी कि उसके खिलाफ पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज है या नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि कानून हाथ में लेने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/tRdvsgr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply