मोतिहारी शहर के बेलबनवा स्थित चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल में आयोजित ग्रामीण चिकित्सक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद एवं पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक ग्रामीण जीवन की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। उन्होंने कहा कि देश की बड़ी आबादी आज भी गांवों में रहती है और वहां प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। सांसद ने कहा कि सरकार ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मान देकर उनके रोजगार और सेवा को नया स्वरूप प्रदान कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए ग्रामीण चिकित्सकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंद लोगों तक समय पर इलाज पहुंच सके। आयुष्मान भारत से गरीबों को मिला इलाज का भरोसा राधामोहन सिंह ने आयोजन के लिए चिकित्सक दंपती डॉ. चंद्र सुभाष एवं डॉ. हेना चंद्रा की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार ग्रामीण चिकित्सकों को एक मंच पर एकत्रित करना एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे आर्थिक अभाव के कारण इलाज के बिना होने वाली मौतों में उल्लेखनीय कमी आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना से अब गरीबों के लिए इलाज सुलभ हो पाया है और गंभीर बीमारियों का इलाज भी संभव हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं से सुधर रहा जीवन स्तर सांसद ने ग्रामीण चिकित्सकों से अपील की कि वे गांवों में लोगों को आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूक करें और अधिक से अधिक पात्र परिवारों को इसका लाभ दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, लखपति दीदी योजना और मनरेगा जैसी योजनाएं चला रही है, जिससे ग्रामीण जीवन स्तर में लगातार सुधार हो रहा है। ग्रामीण चिकित्सकों को मिला सम्मान कार्यक्रम में चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल की निदेशिका एवं प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. हेना चंद्रा ने कहा कि यदि किसी सरकार ने ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मान और पहचान दी है, तो वह मोदी सरकार है। वहीं ग्रामीण चिकित्सकों के जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार ने सांसद के समक्ष ग्रामीण चिकित्सकों को स्वास्थ्य मित्र के रूप में नियोजित करने की मांग रखी। इस अवसर पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्र सुभाष, आयुष्मान भारत योजना के जिला संयोजक जयंत कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ClRim9j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply