मोतिहारी के पीपरा थाना पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ग्रामीण को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान ऊंचीडीह गांव निवासी प्रमोद पाण्डेय के रूप में हुई है, जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने छापेमारी कर घर बरामद किया हथियार पीपरा थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ऊंचीडीह गांव निवासी प्रमोद पाण्डेय के घर में अवैध हथियार रखा हुआ है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और तत्काल छापेमारी की योजना बनाई गई। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी प्रमोद पाण्डेय के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से एक देशी कट्टा बरामद किया। बरामद हथियार को जब्त कर लिया गया और मौके से आरोपी प्रमोद पाण्डेय को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस या कागजात नहीं मिले पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से हथियार रखने का कोई वैध लाइसेंस या कागजात नहीं मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हथियार अवैध था। थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हथियार रखने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पूछताछ के बाद आरोपी प्रमोद पाण्डेय के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण के लिए अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है, उनका मानना है कि इससे आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। पुलिस ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है।
https://ift.tt/tDCJL5z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply