मोतिहारी पुलिस ने अवैध तरीके से संचालित हो रहे लॉटरी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मेहसी थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मछली बाजार से प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बेचते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ा। मेहसी थानाध्यक्ष सानू गौरव को जानकारी मिली थी कि मछली बाजार में मुजफ्फरपुर जिले का एक युवक चोरी-छिपे प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बेच रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और तत्काल छापेमारी की गई। प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामद छापेमारी के दौरान मछली बाजार से संजीव कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान संजीव कुमार, पिता महेश शाह, निवासी मोतीपुर, जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी संजीव ने स्वीकार किया कि वह मुजफ्फरपुर से मेहसी क्षेत्र में आकर अवैध रूप से लॉटरी टिकट बेचता था और इससे अच्छी कमाई करता था। अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों की मिली जानकारी थानाध्यक्ष सानू गौरव ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस पूरे अवैध लॉटरी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है और लगातार छापेमारी अभियान चलाएगी।
https://ift.tt/zodlEv6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply