मोतिहारी के छतौनी थाना पुलिस ने अवैध लॉटरी संचालन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट किया है और उसके पास से 25 बंडल अवैध लॉटरी टिकट तथा 5,660 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में की गई। विशेष टीम ने की कार्रवाई, न्यायिक हिरासत में भेजा थानाध्यक्ष सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मधुबन छावनी चौक के पास आदित्य कुमार नामक युवक अवैध रूप से लॉटरी बेच रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया और एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी कर आदित्य कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 25 बंडल अवैध लॉटरी टिकट और लॉटरी बिक्री से प्राप्त 5,660 रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस अवैध नेटवर्क में शामिल लोगों की जांच में जुटी गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने गहन पूछताछ की, जिसमें उसने अवैध लॉटरी कारोबार से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब इस अवैध नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों और इसके संचालन के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। छतौनी थाना पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अवैध लॉटरी संचालकों और सट्टा कारोबारियों में हलचल है। पुलिस ने कहा है कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा और ऐसे धंधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध लॉटरी या सट्टा से दूर रहें और ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
https://ift.tt/EGbpNch
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply