मोतिहारी जिले में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में केसरिया थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने छह पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई अदालत के निर्देश पर की गई। जानकारी के अनुसार, केसरिया थाना क्षेत्र के गोछी गांव में आम रास्ते की भूमि पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण किया गया था। स्थानीय लोग इस अतिक्रमण से परेशान थे। शिकायत मिलने पर अधिकारियों ने जमीन की मापी कराई। इसमें पाया गया कि गौजा थाना नंबर-236, खाता नंबर-112 और खेसरा नंबर-3975 के तहत चार डिसमिल छह धूर (0-04-06) आम रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा है। सरकारी जमीन खाली करने का जारी किया था नोटिस मापी के बाद प्रशासन ने कब्जाधारियों को सरकारी जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया था। नोटिस के बावजूद निर्माण नहीं हटाए गए। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर चकिया और केसरिया के अचल अमीन की संयुक्त टीम ने जमीन की अंतिम मापी कर रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट मिलने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। जिन छह लोगों के पक्के मकान हटाए गए, उनमें इलमदार, शेख कसमदार, सैफुल्लाह, सफी अहमद, रुबैरा खातून और मन मंजूर आलम शामिल हैं। इन सभी ने सरकारी रास्ते को घेरकर पक्का निर्माण कर लिया था, जिससे आम लोगों का आवागमन बाधित हो रहा था। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्रवाई कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम, पुलिस बल और मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद थे। सीओ ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहले नोटिस देकर अवसर दिया जाता है, लेकिन आदेश का पालन न होने पर कार्रवाई अनिवार्य है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में यह स्पष्ट संदेश गया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/S8EGvQH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply