मोतिहारी पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सक्रिय कुख्यात ‘तेलक कटवा’ गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक देसी कट्टा, कुछ गोलियां और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। यह गिरोह कोटवा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबे समय से सक्रिय था। ये अपराधी तेल लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे और विरोध करने पर गोली मारकर हत्या करने से भी नहीं हिचकते थे। हाल ही में, इसी गिरोह ने एक होटल संचालक के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार गिरोह की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। हाल ही में, गिरोह के फिर से कोटवा थाना क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने चार पहिया वाहन को रोका पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सदर-2 डीएसपी जितेश पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने कोटवा थाना क्षेत्र के चिउटांहा के पास कोटवा-मोतिहारी मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोका गया। वाहन में सवार तीन व्यक्तियों ने अपनी पहचान मुजफ्फरपुर निवासी बलेन्द्र कुमार यादव, संतोष कुमार और विकास कुमार उर्फ पकौड़ी के रूप में बताई। पूछताछ में उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान विकास कुमार उर्फ पकौड़ी की कमर से एक देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया। इसके बाद तीनों को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या मामले में था वांछित पुलिस के अनुसार, विकास कुमार उर्फ पकौड़ी कोटवा थाना कांड संख्या 270/25 के हत्या मामले में वांछित था। पुलिस इस कार्रवाई को ‘तेलक कटवा’ गिरोह के खिलाफ एक बड़ी सफलता मान रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में आगे की पूछताछ कर रही है।
https://ift.tt/cBjmgaG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply