मोतिहारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के कपड़ों की एक बड़ी खेप बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक उजले रंग के पिकअप वाहन को जब्त किया है, जिसमें भारी मात्रा में चोरी का कपड़ा लदा हुआ था। मौके से दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से चोरी के मामलों में सक्रिय गिरोह में हड़कंप मच गया है। गुप्त सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक उजले रंग का पिकअप वाहन गहिरी नौतन की ओर से चोरी का कपड़ा लेकर अरेराज की तरफ जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी तत्काल वरीय पदाधिकारी को दी गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। वाहन जांच अभियान में पकड़ा गया पिकअप गठित पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित मार्गों पर वाहन जांच अभियान शुरू किया। जांच के क्रम में पहाड़पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंगलिश चौक के आगे एकडेरवा स्थित नगर के पास संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका गया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक घबराया हुआ नजर आया, जिससे पुलिस का संदेह और गहरा गया। तलाशी में भारी मात्रा में कपड़ा बरामद पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी ली, जिसमें काफी मात्रा में नए कपड़े बरामद किए गए। कपड़ों की पैकिंग और मात्रा देखकर यह स्पष्ट हो गया कि यह सामान्य व्यापारिक खेप नहीं है। जब पुलिस ने वाहन चालक और उसमें सवार लोगों से कपड़ों के संबंध में वैध कागजात की मांग की, तो वे कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। दो अभियुक्त मौके से गिरफ्तार वैध कागजात नहीं दिखा पाने पर पुलिस ने पिकअप वाहन समेत कपड़ों की खेप को जब्त कर लिया। साथ ही मौके से दो अभियुक्तों—बिक्की कुमार और अंजीत कुमार—को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों अभियुक्त थाना नौतन, जिला पश्चिमी चंपारण के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में सामने आई चोरी की साजिश पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने चोरी के कपड़ों से संबंधित कई अहम जानकारियां दीं। अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घरों पर छापेमारी की गई, जहां से पहाड़पुर थाना कांड संख्या 327/25 एवं 589/25 में कपड़ा दुकानों से चोरी किए गए सामान भी बरामद किए गए। इससे यह स्पष्ट हो गया कि गिरफ्तार अभियुक्त एक संगठित चोरी गिरोह से जुड़े हुए हैं। चोरी के नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस चोरी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। बरामद कपड़ों को किन-किन इलाकों में सप्लाई किया जाना था और चोरी की घटनाओं को किस तरह अंजाम दिया जा रहा था, इसकी भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह के तार कई जिलों से जुड़े हो सकते हैं। व्यापारियों में राहत, चोरों में हड़कंप पुलिस की इस कार्रवाई से कपड़ा व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। हाल के दिनों में लगातार कपड़ा दुकानों में हो रही चोरी से व्यापारी परेशान थे। इस बड़ी बरामदगी के बाद चोर गिरोह में हड़कंप मच गया है और अन्य संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने बताया बड़ी सफलता पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को चोरी के मामलों में बड़ी सफलता बताया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और चोरी के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/LCnMh5p
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply