मोतिहारी में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में जनता दरबार आयोजित करने की श्रृंखला जारी रखी है। इसी क्रम में रघुनाथपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहाँ एसपी ने स्वयं आम लोगों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निपटारा किया। जनता दरबार की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के साथ थाना परिसर पहुंचे। एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रत्येक आवेदन पर गंभीरता से सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। 20 से अधिक आवेदन हुए प्राप्त जनता दरबार के समापन के बाद एसपी ने बताया कि कुल 20 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन मामलों में भू-माफियाओं की संलिप्तता सामने आती है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, सभी भूमि विवादों का निष्पक्ष और समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। रविवार को घोड़ासहन थाना में जनता दरबार एसपी ने यह भी जानकारी दी कि जनता दरबार की यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी। अगला जनता दरबार रविवार दोपहर दो बजे घोड़ासहन थाना में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। इस अवसर पर सदर डीएसपी दिलीप कुमार, डीएसपी जितेश पांडे, प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी प्रियंका, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिन्हा, सुरेश यादव और रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अलका कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/8enSbJU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply