मोकामा चौक बाजार स्थित डाकघर को मोकामाघाट स्थानांतरित करने का निर्णय रोक दिया गया है। यह फैसला स्थानीय जनता के भारी विरोध और मोकामा के विधायक अनंत सिंह के हस्तक्षेप के बाद बदला गया। प्रशासन ने मोकामा चौक बाजार स्थित डाकघर को 26 तारीख को मोकामाघाट शिफ्ट करने की तैयारी की थी। यह डाकघर दशकों से व्यापारियों के लेन-देन, बुजुर्गों की पेंशन और छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है। स्थानांतरण से जनता में था असंतोष इस स्थानांतरण के निर्णय से स्थानीय नागरिकों में भारी असंतोष था। हजारों लोगों की सुविधा प्रभावित होने की आशंका थी। स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपना विरोध दर्ज कराया। जनदबाव के कारण विभाग ने शुरुआती तौर पर स्थानांतरण को स्थगित कर दिया था। विधायक के हस्तक्षेप से मिली सफलता जनता के इस विरोध को देखते हुए मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह ने तुरंत इस मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने चीफ पोस्टमास्टर जनरल को पत्र लिखकर डाकघर के स्थानांतरण को रोकने और उसे वर्तमान स्थान पर ही बनाए रखने का आग्रह किया। विधायक के इस हस्तक्षेप के बाद प्रशासन ने इस निर्णय पर पुनर्विचार किया। परिणामस्वरूप, डाकघर के शिफ्ट होने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। यह निर्णय स्थानीय जनता की एकजुटता और उनके जनप्रतिनिधि के प्रभावी हस्तक्षेप का परिणाम माना जा रहा है।
https://ift.tt/BF8lDZx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply