नवादा में 5 दिसंबर को हुई मॉब लिंचिंग की घटना में घायल कपड़ा व्यापारी की शुक्रवार देर रात बिहारशरीफ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना रोह थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में हुई थी। मृतक की पहचान नालंदा जिले के लेहरी थाना क्षेत्र के गगन डीह मोहल्ला के निवासी मोहम्मद अतहर हुसैन (40) के रूप में हुई है। वे पिछले 20 वर्षों से नवादा क्षेत्र में कपड़े का व्यापार करते थे। उन्होंने मरने से पहले 7 दिसंबर को कैमरे पर अपना बयान दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने घटना का विवरण दिया। बयान के अनुसार, डुमरी गांव से लौटते वक्त नशे में धुत 6-7 युवकों ने उन्हें रोका। युवकों ने पहले उनका नाम पूछा, नाम सुनते ही जबरन बाइक से उतारकर लूटपाट की। इसके बाद उनके हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। गर्म लोहे की रॉड से शरीर पर दागा अतहर ने बताया कि हमलावरों ने उनके पैंट उतारकर निजी अंगों की जांच की, पेट्रोल डाला और गर्म लोहे की रॉड से शरीर के कई हिस्सों में दागा। उनकी उंगलियां और हाथ भी तोड़ दिए गए। हमलावरों की संख्या बाद में बढ़कर 15-20 हो गई थी। पुलिस ने अतहर हुसैन को हमलावरों से बचाया और उन्हें नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बाद में उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार रोह थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों – सोनू कुमार, रंजन कुमार और श्री कुमार को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। मृतक का पोस्टमॉर्टम मजिस्ट्रेट - फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कराया गया।
https://ift.tt/TWYsPzB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply