भास्कर न्यूज | बेतिया भारतीय पेंशनर मंच की ओर से बुधवार को शहर के देवराहा बाबा आश्रम में कैलाश राम एवं मदन प्रसाद का जन्मदिन मनाया गया। उधर, भारतीय पेंशनर मंच के जनरल सेक्रेट्री वीएस यादव ने पेंशनर मंच बेतिया के अनिल कुमार सिन्हा को मैन ऑफ द इयर अवार्ड से नवाजा है। जिसके आलोक में भारतीय पेंशनर मंच की बेतिया शाखा के सदस्यों ने दो सेवानिवृत कर्मियों के जन्मदिन के अवसर पर अनिल कुमार सिन्हा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि मंच के प्रति उनके बेहतर कार्य को देखते हुए संघ के ऑल इंडिया के जनरल सेक्रेटरी ने उन्हें यह सम्मान दिया है। संघ के वरीय अधिकारी के इस प्रोत्साहन के बदौलत आगे भी वे संघ के प्रति समर्पित होकर बेहतर कार्य करते रहेंगे। बताया कि संघ की ओर से हर माह के अंतिम दिन सेवानिवृत कर्मियों का जन्मदिन मनाया जाता है।
https://ift.tt/xSHX1NT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply