मैनपुरी शहर के बृज कॉलोनी में रविवार को एक 22 वर्षीय युवक की रहस्यमय हालात में मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि उसके पिता की भी सात साल पहले ठीक ऐसी ही परिस्थितियों में मौत हुई थी। जानकारी के अनुसार, अमर पांडे (22) पुत्र आशुतोष पांडे उर्फ राजू रविवार दोपहर बाजार गए थे। वह अपने एक दोस्त की दुकान पर बैठे थे कि अचानक उनका पूरा शरीर जकड़ गया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि अमर पूरी तरह स्वस्थ थे और अगले महीने नवंबर में उनकी शादी तय होने वाली थी। अचानक मौत से परिवार सदमे में है। घरवालों के अनुसार, अमर के पिता आशुतोष पांडे की भी सात साल पहले इसी तरह अचानक शरीर जकड़ने से मौत हो गई थी। पिता-पुत्र दोनों की मौत का एक जैसा तरीका परिवार के लिए रहस्य बन गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है। पड़ोसी और रिश्तेदार घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन घर का माहौल मातम में बदल चुका है।
https://ift.tt/syNIcLz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply