मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को शिव नगर कॉलोनी का दौरा किया। इस दौरान वह पूर्व जिला पंचायत सदस्य धनवेश यादव के आवास पर पहुंचीं और नवविवाहित वर-वधू को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सांसद डिंपल यादव ने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक मुद्दों और जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। डिंपल यादव के स्वागत के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। चुनाव आयोग द्वारा देश भर में एसआईआर (SIR) कराए जाने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है। उन्होंने पूछा कि आखिर एसआईआर कराने के पीछे क्या मकसद है, और क्या अब तक हुए सभी चुनाव अलोकतांत्रिक थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के फोन पर निगरानी रखने वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि यह सभी जानते हैं कि सरकार कहां-कहां निगरानी नहीं रखती और किसके फोन टैप नहीं होते। जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सरकार ने संसद में राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया था, लेकिन आज तक उस पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुई बड़ी घटनाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जब-जब भाजपा सरकार रही है, तब-तब पुलवामा और पहलगाम जैसी घटनाएं घटी हैं। उन्होंने सरकार की खुफिया एजेंसियों पर भी सवाल उठाए।
https://ift.tt/EpSe27G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply