मैनपुरी जनपद के बेवर क्षेत्र में रविवार दोपहर एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज और विकराल थी कि उसे बुझाने में दमकल विभाग की टीमों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। जानिए पूरा मामला… मैनपुरी के बेवर कस्बे के रसूलाबाद विदुर आश्रम के निकट स्थित कबाड़ गोदाम की है, जो छिबरामऊ चुंगी के पास रहने वाले कल्लू मिश्रा की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोपहर बाद अचानक गोदाम से धुआं उठता दिखाई दिया, जो देखते ही देखते भयंकर लपटों में बदल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद कई फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। सूचना के दौरान पहुंची पुलिस आग की लपटें इतनी प्रचंड थीं कि गोदाम के ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन भी टूट गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थान पर हटाया। घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कठिनाई इसलिए भी हुई क्योंकि गोदाम में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री का बड़ा भंडार था, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई। करीब कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल, प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील वस्तु के कारण आग लगी हो सकती है। मौके पर बिजली विभाग, पुलिस और दमकल अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
https://ift.tt/8aXbIg3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply