मैनपुरी के कुरावली कस्बे में सोमवार सुबह एक वृद्ध का शव मिला। सदर बाजार स्थित जैन मंदिर वाली गली में सड़क किनारे कंबल ओढ़े एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कुरावली के मोहल्ला घरनाजपुर निवासी लगभग 60 वर्षीय डब्लू गुप्ता के रूप में की। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में ठंड के कारण उनकी मौत हुई। बताया गया कि मृतक शराब के आदी थे और अक्सर नशे की हालत में गलियों व बाजार में घूमते रहते थे। रविवार रात भी वे शराब के नशे में थे और सड़क किनारे कंबल ओढ़कर सो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि डब्लू गुप्ता लंबे समय से शराब का सेवन करते थे और बीमार भी थे। परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव अपने साथ ले गए।
https://ift.tt/SBP0zwk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply