DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए सेंटर चिह्नित

भास्कर न्यूज |सीवान फरवरी माह के आयोजित होने वाले मैट्रिक व इंटरमीडिएट तीनों संकाय की परीक्षा को लेकर सेंटर निर्धारित करने का कार्य प्रशासनिक स्तर पर तेज कर दिया गया है। इसके तहत मैट्रिक की परीक्षा में कुल 53 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में 53 केंद्र बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए सेंटर चिन्हित करने का कार्य तेज हो गया है। इसे चिन्हित करने के बाद बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। बोर्ड के स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद परीक्षा केंद्रों पर अंतिम मुहर लगेगी।परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। दोनों परीक्षा में कुल 1 लाख 12 हजार 950 छात्र शामिल होंगे।59998 छात्र देंगे मैट्रिक की परीक्षा- अगले वर्ष फरवरी में होने वाले मैट्रिक की परीक्षा के लिए 59 हजार 998 छात्रों ने पंजीयन कराया है।जिसमें छात्र की संख्या 29 हजार 409 तथा छात्राओं की संख्या 30 हजार 573 है।इसमें छह थर्ड जेंडर भी है। मैट्रिक परीक्षा के लिए जिला स्तर पर 53 केंद्र बनाए गए है। सीवान अनुमंडल में जहां 31 हजार 50 छात्र परीक्षा देंगे, वहीं महाराजगंज अनुमंडल में 28 हजार 938 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। सीवान अनुमंडल में 24 केंद्र बनाए गए हैं।जिसमें सदर प्रखंड में 19, जीरादेई में व पचरूखी में दो दो तथा एक केंद्र हुसैनगंज में बनाया गया है। वहीं महाराजगंज अनुमंडल में 29 केंद्र बनाए गये हैं, जिसमें महाराजगंज प्रखंड में 14, दरौंदा में 5, बसंतपुर में 6 व भगवानपुर हाट प्रखंड में 4 केंद्र शामिल है। इंटरमीडिएट में 52952 छात्र देंगे परीक्षा- फरवरी 2026 में आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 52 हजार 952 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।जिसमें 25205 छात्र तथा 27742 छात्रा व दो थर्ड जेंडर शामिल है. परीक्षा 53 केंद्र पर होगी। इसके लिए सीवान अनुमंडल में 43 व महाराजगंज अनुमंडल में 10 केंद्र बलना गए हैं।सीवान अनुमंडल में 43457 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।इसके लिए जीरादेई व पचरूखी प्रखंड में तीन-तीन, हुसैनगंज में पांच व सीवान प्रखंड में 32 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं महाराजगंज अनुमंडल में 9495 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।यहां सभी केंद्र महाराजगंज प्रखंड में ही बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र के आसपास रहेगी यह व्यवस्था बोर्ड के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के द्वारा परीक्षा की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। इस बीच अधिकारियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिया है। बताया गया है कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर भी होगी कड़ी निगरानी रहेगी। तेजतर्रार अधिकारियों को स्टैटिक, गश्ती, जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी और उड़न दस्ता दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्र के आस-पास की फोटो स्टेट, चाय-पान और किताब आदि की दुकान परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।


https://ift.tt/O092ZAn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *