औरंगाबाद | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2026 की मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले सेटअप छात्रों के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर विवरणों की जांच कर सकते हैं। यदि एडमिट कार्ड में नाम, माता-पिता के नाम, फोटो, जन्म तिथि या अन्य किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो उसे हर हाल में 26 नवंबर तक सुधार कराना अनिवार्य है। बोर्ड ने इस प्रक्रिया के लिए 27 नवंबर तक की तिथि निर्धारित की है, परंतु अंतिम दिनों में वेबसाइट के स्लो होने की आशंका को देखते हुए छात्रों को जल्द सुधार कराने की अपील की गई है।जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, छात्र अपने विद्यालय या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर/कैफे पर जाकर डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैफे संचालक विद्यार्थियों के नाम, संकाय तथा माता-पिता के नाम के आधार पर एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे।
https://ift.tt/sfAE0kK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply