DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘मैं पीएम मोदी के भी पैर पकड़ लूंगा’:फल्गु में सोन से पानी गिराने के वादे पर बोले मांझी; अशोक चौधरी ने कहा- नीतीश चाहेंगे तो निशांत की राजनीति में एंट्री

‘हो सकता है कि आने वाले 10 साल में मैं रहूं या न रहूं, लेकिन गयाजी आने वाले दिनों में नोएडा के रूप में नजर आएगा। यहां बड़े शहरों की तर्ज पर तमाम सुख सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सोन नदी से पानी ला कर गयाजी के फल्गु नदी में गिराने का मेरा प्लान है। कुछ साल पहले जब मैं इतेफाकन मुख्यमंत्री बना था तो काम भी हुआ था, लेकिन अब ठंडा पड़ गया है। लेकिन इस काम के लिए प्रयासरत हूं। जरूरत पड़ी तो इस काम के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर भी पकड़ लूंगा।’ केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्च यानी HAM के संरक्षक जीतन राम माझी ने गुरुवार को ये बातें कही। उन्होंने कहा कि गयाजी के विकास के लिए पीएम मोदी के पैर पकड़ने में मुझे कोई शर्म नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि गयाजी विकास तो कर रहा है पर सिंचाई मामले में पिछड़ा है। फल्गु नदी में सोन का पानी आ गया तो गयाजी के खतों तक सालों भर सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। जीतनराम मांझी के साथ अशोक चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल थे दरअसल, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी गुरुवार को गयाजी-बोधगया रोड स्थित दुम्हान के पास एक निजी मॉल का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष व कई सीनियर सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक मौजूद रहे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मॉल व डबल स्क्रीनिंग पिक्चर हाल के डायरेक्टर इकबाल भाई व मुकुल मोहित व नवल शर्मा ने दावा किया कि मॉल व सिनेमा हाल पूरे मगध में पहला है जहां तमाम सुविधा दी जा रही है। अशोक चौधरी बोले- नीतीश चाहेंगे तो निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री होगी उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने राजनीति से जुड़े सवालों पर खुलकर जवाब दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लड़के निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चाओं पर उन्होंने साफ कहा कि यह पूरी तरह निजी फैसला है। जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और निशांत कुमार चाहेंगे, तब उनकी राजनीति में एंट्री होगी। इस पर किसी तरह की अटकलें लगाने का कोई मतलब ही नहीं है। वहीं अशोक चौधरी ने राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह के बयान पर भी तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जिनके अंदर खुद 72 छेद हैं, वही दूसरों में छेद ढूंढ़ते फिरते हैं। आरजेडी नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देना हमलोग जरूरी नहीं समझते। जनता सब देख और समझ रही है। मंत्री बोले- बिहार में सड़कों का मजबूत नेटवर्क तैयार किया है मंत्री ने राज्य के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में सड़कों का मजबूत नेटवर्क तैयार किया गया है। अब पटना से गया की दूरी कुछ ही घंटों में तय हो जाती है। बेहतर कनेक्टिविटी का ही नतीजा है कि अब बड़े निवेशक और कारोबारी बिहार की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गया जैसे धार्मिक और पर्यटन नगरी में इस तरह के बड़े प्रतिष्ठानों के खुलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सरकार का फोकस विकास, सड़क और रोजगार पर है और आने वाले दिनों में इसका असर और साफ दिखेगा।


https://ift.tt/aR2Lpsc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *