'मेरी शादी करवाओ, दुल्हन चाहिए ताकि मैं…' शख्स ने पंचायत ऑफिस में दिया अनोखा आवेदन
हनुमानगढ़ जिले के नोहर में श्रवण सुथार ने अपनी शादी करवाने के लिए पंचायत समिति के विकास अधिकारी और नायब तहसीलदार को आवेदन दिया. श्रवण ने कहा कि वह मजदूर है, माता-पिता बुजुर्ग हैं, देखभाल नहीं हो पाती. इसलिए उसे पत्नी चाहिए, जो माता-पिता की सेवा कर सके. यह अनोखा पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Source: आज तक
Leave a Reply