DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरी बेटी को फांसी हो, इंस्टाग्राम से मेरी लड़की बिगड़ी:मां बोली- मैंने अपने दामाद और बेटे में कोई फर्क नहीं समझा था, बेटी ने धोखा दिया

मेरी बेटी ने बहुत बुरा किया है। उसे फांसी होनी चाहिए। उसने मेरे दामाद को धोखा दिया। जिस वजह से वो बिल्कुल टूट गए और उन्होंने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मैंने उसे बहुत समझाया था, लेकिन वो नहीं मानी। इंस्टाग्राम से मेरी बेटी बिगड़ गई। वो तो अपने बच्चों का भी ख्याल नहीं रखती थी, उन्हें भी पीटती थी। हमारा अब उससे कोई रिश्ता नहीं है। ये कहना है दैनिक भास्कर से बातचीत में कोमल की मां आशा रानी का। आशा रानी की बेटी कोमल अपने पति कमल कुमार को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। परेशान होकर पति ने जहर खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। मां बोली- कोमल अपने अपने मजे के लिए प्रेमी साथ भागी कोमल की मां आशा रानी ने कहा- हम कानून से यही मांग करते है कि उसे फांसी हो। उसे बदतर से बदतर मौत मिले। हमारा दामाद हमारे बेटे की तरह था, हमने अपने बेटे में और दामाद में कभी फर्क नहीं समझा। हमारी बेटी इस घर में बहुत खुश थी, लेकिन वो अपने मजे, अपने स्वार्थ कि के लिए दूसरे लड़के के साथ चली गई थी। जब हमें इस बात की जानकारी हुई तो हमने उसे बहुत समझाया, लेकिन उसे इश्क का भूत सवार था, उसने मेरी एक भी बात नहीं मानी। इंस्टाग्राम से ये लड़की बिगड़ गई कोमल की मां ने बताया कि मुझे जून में इस बात का पता चला, तो मैंने उससे पूछा। तब उसने कहा था मम्मी, ऐसी कोई बात नहीं है। हमारी बहन कोमल की मौसी ने भी हमें बताया था कि कोमल गलत चल रही है, तुम इसे समझाओ। मेरा कहना नहीं मान रही है। तब मैंने इससे पूछा, तो बोली कि नहीं मम्मी, ऐसी कोई बात नहीं है, मौसी झूठ बोल रही हैं। कोमल ने कहा कि क्या तुम्हें मुझ पर विश्वास नहीं है। तो मैंने कहा शुरू से तू ऐसी नहीं थी। इसलिए विश्वास तो तू देख खो रही है। बचपन से ये लड़की ऐसी नहीं थी, लेकिन इंस्टाग्राम से ये लड़की बिगड़ गई। कोमल फोन पर दे रही थी दामाद को धमकी जब कोमल अपने प्रेमी के साथ चली गई, तो कोमल ने अपने पति कमल को फोन करके धमकी दी थी। कमल ने मुझे बताया था कि मम्मी कोमल धमकी दे रही है। तो मैंने कमल से कहा उससे बात ही मत करो, वरना तुम्हारी कॉल रिकॉर्डिंग करके तुम्हीं को फंसा देगी। बार-बार भाग रही थी कोमल, करनी पड़ रही थी निगरानी आशा रानी ने बताया कि मेरी लड़की बार-बार घर से निकल कर भाग रही थी। सब लोग उस पर नजर भी बनाए हुए थे कि कही ये भाग न जाए। इसलिए मैं उसे अपने साथ मायके लेकर गई थी। मेरी बेटी ने अपने पति को धोखा दिया है। वो अपने मासूम बच्चों तक का ध्यान नहीं रखती थी। उसके दो बच्चे एक साढ़े पांच साल का और दूसरा साढ़े तीन साल का है, उनकी भी पिटाई लगा देती थी। कोमल से अब नहीं रहा कोई रिश्ता मां ने बताया कि कोमल कहां है, मुझे नहीं पता है। जिस दिन से वो अपने प्रेमी के साथ भागकर गई है, उस दिन से हमारा उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है। हमने अपने दामाद से कहा था कि अबकी अगर तुम्हारी बात हो कोमल से तो उससे कह देना तुम तलाक चाहती हो तो हम तलाक दे देंगे और तुम्हारी शादी भी करवा देंगे। पिता बोले- इंस्टाग्राम पर हुई थी चैटिंग कोमल के पिता मोहनलाल ने बताया कि मेरी बेटी की शामली के अमर कुमार से इंस्टाग्राम पर चैटिंग शुरू हुई थी। दामाद एडवोकेट कमल कुमार ने मुझे फोन करके बताया था कि पापा कोमल बहुत धमकियां दे रही है। वो तलाक देने को कह रही है। तब मैंने कमल से कहा कि उससे कहना फोन पर तलाक नहीं होता है। तुम मेरे पास आओ तभी तलाक की बात होगी। जब मुझे इस बात की जानकारी हुई थी तो मैने कोमल को बहुत समझाया कि इतना अच्छा परिवार मिला है। तुम्हारे दो बच्चे भी हैं तो तुम ऐसा काम क्यों कर रही हो। इससे दोनों परिवारों की बदनामी होगी। जिस पर मेरी बेटी कोमल मुझे ही भला बुरा बोलने लगी। कोमल कहने लगी तुम मेरे बाप नहीं हो, मुझसे कुछ भी मत कहो। अब जानिए पूरा मामला 26 अक्टूबर की शाम कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी के रहने वाले वकील कमल ने जहर खा लिया था। गुड लाइफ हॉस्पिटल ने 27 अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जहर खाने से पहले उसने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी कोमल, उसके प्रेमी अमर कुमार, कोमल की मौसी सीमा और उनकी बेटी श्वेता को बताया था। 2017 में हुई थी शादी, दो बेटे हैं कमल की शादी 19 नवंबर 2017 को हुई थी। उसके दो बेटे हैं-दिव्यांश (साढ़े पांच साल) और शिवांश (साढ़े तीन साल)। छह महीने पहले कमल को पत्नी की नजदीकियों का पता चला था। तीन महीने पहले पत्नी मायके गई और वहीं से शामली चली गई। टाइमलाइन: प्यार, धोखा और मौत की पूरी कहानी
पत्नी प्रेमी संग भागी, वकील पति ने सुसाइड किया:बरेली में लिखा- झूठे केस में फंसाने के लिए धमका रही थी, इसलिए जान दे रहा बरेली में पत्नी से परेशान होकर एडवोकेट पति ने जहर खा लिया। उन्हें गुड लाइफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पत्नी तीन महीने पहले उन्हें छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। तब से वह डिप्रेशन में था। प्रेमी भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था। पढ़ें पूरी खबर….


https://ift.tt/uzls2Vq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *