DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘मेरा घर 3 बार तोड़ा गया, हम बेघर हो गए’:नालंदा में पप्पू यादव का पैर पकड़कर रोने लगी महिला, सांसद बोले- अब मेरी लाश पर चलेगा बुलडोजर

नालंदा के शिवनंदन नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई और विस्थापन के डर से सहमे महादलित परिवारों से मिलने मंगलवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे। इस दौरान एक महिला सांसद का पैर पकड़कर रोने लगी। महिला ने कहा कि हम लोगों का घर 3 बार तोड़ा गया है। हम लोग बेघर हो गए हैं। पिताजी भी बेघर हो गए हैं। हमारा घर टूट गया है सर। महिला की बात सुनने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि अब अगर 5 दिसंबर को यहां गरीबों के घर तोड़े गए, तो बुलडोजर मेरी लाश पर से होकर गुजरेगा। सांसद ने तत्काल राहत के तौर पर 8 पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी। दरअसल, 26 नवंबर को रहुई प्रखंड के शिवनंदन नगर में हाई कोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। 6 दिन पहले हुई कार्रवाई के दौरान आज पप्पू यादव से मिलने वाली महिला छोटी कुमारी का भी घर टूटा था। उस दौरान छोटी कुमारी ने कहा था कि मेरा घर बार-बार तोड़ा जा रहा है। अब हम कहां जाएंगे। हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई है। 26 नवंबर की कार्रवाई के बाद छोटी कुमारी की 2 तस्वीरें देखिए पप्पू यादव बोले- प्रभावित यहां चौथी-पांचवीं पीढ़ी से रह रहे हैं पप्पू यादव ने प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रभावित लोग यहां चौथी-पांचवीं पीढ़ी से रह रहे हैं। इसी जमीन पर सरकार ने इंदिरा आवास बनवाया, सरकारी फंड से सड़क बनी, लोग बिजली बिल भर रहे हैं। अगर यह जमीन अवैध थी, तो सरकार ने यहां पैसे क्यों लगाए? अब उस सरकारी पैसे की बर्बादी का जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि जो लोग कोर्ट गए हैं, वे खुद गैर-मजरुआ जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं, लेकिन प्रशासन का बुलडोजर सिर्फ गरीबों, दलितों और अति-पिछड़ों (पासवान, मांझी, कहार) के घरों पर चल रहा है। दूसरी पंचायत में नहीं, इसी पंचायत में दें 5 डिसमिल जमीन सांसद ने पुनर्वास की प्रक्रिया को छलावा बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन जबरदस्ती 2-3 डिसमिल जमीन का पर्चा थमा रहा है, वह भी दूसरे पंचायत में नदी किनारे, जहां पहले से किसी का कब्जा है। वहां ये गरीब गोली खाएंगे क्या? बगल में 50-100 एकड़ गैर-मजरुआ जमीन खाली है, इन्हें इसी पंचायत में 5 डिसमिल जमीन और घर बनाने का पैसा दिया जाए, उसके बाद ही यहां से हटाया जाए। ‘चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा जाति के नाम पर वोट न लें’ पप्पू यादव ने एनडीए के सहयोगी दलों के नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैं चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि सिर्फ जाति के नाम पर वोट मत लीजिए। आज जब पूरे बिहार में गरीबों का आशियाना छीना जा रहा है, तो आप चुप क्यों हैं? क्या इन दलितों और शोषितों की सुध लेने वाला कोई नहीं है? सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें यहां भेजा है और वे इस मामले को संसद में भी उठाएंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि बिना समुचित पुनर्वास के अगर किसी का घर तोड़ा गया, तो बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि पेरिस बनाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है, बिना इकोनॉमी ठीक किए शहर नहीं बसते। रहुई प्रखंड के शिवनंदन नगर के 100 घरों को नोटिस जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने करीब 100 घरों को नोटिस जारी किया था। इसे लेकर मंगलवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार, अन्य जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से गांव में बैठक कर समाधान की दिशा में पहल की गई थी। कुछ लोगों को 2-2 डिसमिल जमीन का पर्चा भी दिया गया था। वहीं, डीसीएलआर विजय कुमार ने बताया कि कुल 125 लोगों को अलग-अलग स्थान पर जमीन का पर्चा दिया गया है। इनमें 70 लोगों को एक जगह पर, 10 लोगों को दूसरी जगह पर, 15 लोगों को तीसरे स्थान पर और शेष लोगों को चौथे स्थान पर भूमि का पर्चा उपलब्ध कराया गया है।


https://ift.tt/lAKuPIG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *