मेरठ में दीपावली के बाद से प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा। बृहस्पतिवार को मेरठ में मामूली सुधार जरूर दर्ज किया गया, लेकिन हवा अब भी खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है। शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 304 से घटकर 279 पर पहुंचा। आसपास के जिलों का भी यही हाल मेरठ से सटे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत और दिल्ली के हालात अभी भी बेहद खराब हैं। हरियाणा के कुछ शहरों में तो प्रदूषण का स्तर 400 पार चला गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली समेत आसपास के जिलों में हालात दीपावली जैसे ही दिखे, पूरे दिन धुंध और धुआं छाया रहा। पूरा दिन आसमान में छाई धूंध प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बाद भी बृहस्पतिवार को पूरा दिन आसमान में सूरज नहीं दिखाई दिया। स्मॉग की चादर चढ़ने से पूरा दिन घटा ठाई हुई ही दिखाई दी। शाम चार बजे के बाद से ही वाहन चालक सड़को पर लाइट जलाकर चलते दिखे। मेरठ के केंद्रों पर दर्ज हुआ AQI – पल्लवपुरम – 304 – गंगानगर – 243 – जयभीम नगर – 291 – बेगमपुल – 298 – दिल्ली रोड – 301 तापमान में दिखने लगी गिरावट अक्टूबर के अंतिम दिनों में मौसम में भी ठंडक बढ़ने लगी है। दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान और गिर सकता है और प्रदूषण से राहत केवल बारिश के बाद ही संभव है।
https://ift.tt/MpiLacS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply