DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मेरठ में जैना ज्वेलर्स के नए शोरूम को दूसरा नोटिस:अवैध निर्माण कराने का आरोप, 35 दिन पहले अभिनेत्री हेमा मालिनी ने उद्घाटन किया था

मेरठ के शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में 22 सितंबर को जैना ज्वेलर्स के नए शोरूम का एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने उद्घाटन किया। इसी शोरूम को उद्घाटन के 35 दिन बाद आवास विकास परिषद् की ओर से दूसरा नोटिस भेजा गया है। शोरूम को अवैध निर्माण का नोटिस दिया गया है। बता दें कि सेंट्रल मार्केट में शनिवार, रविवार दो दिनों में 22 दुकानों वाले अवैध कांप्लेक्स का ध्वस्तीकरण हो चुका है। 31 भूखंडों में बनीं 90 से अधिक दुकानों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटकी हैं। जिन्हें खाली करने का नोटिस आवास विकास भेज चुका है। इसी बीच अब जैना ज्वैलर्स को दोबारा नोटिस चस्पा किया गया है। यह एक महीने में जैना ज्वैलर्स को दूसरा नोटिस है। बाहर निज निवास का बोर्ड अंदर महलनुमा ज्वैलरी शोरूम सेंट्रल मार्केट पूरा रेसिडेंशियल इलाका है। जहां पूरा बाजार बन गया। कमर्शियल कांप्लेक्स बन गए। जैना ज्वैलर्स शोरूम के संचालकों ने बेहद चालाकी से अपने इस शोरूम को बनवाया है। सोने के महलनुमा बने इस शोरूम को संचालकों ने घर की तरह दिखाया है। बाहर बोर्ड पर निज निवास लिखवाया है। इतना ही नहीं शोरूम के बाहर एक नेम प्लेट लगी है जिस पर परिवार के हर सदस्य का नाम ठीक उसी तरह लिखवाया गया है जैसे घरों में नाम लिखवाया जाता है। इसी शोरूम के पीछे रहने की जगह भी बनाई है। ताकि देखने वाले इसे मकान समझें लेकिन यहां शोरूम चलाकर इसे पूरी तरह व्यावसाय में प्रयोग किया जा रहा है। यहां बड़ा शोरूम खोला गया जिसकी शानदार ओपनिंग की गई है। अफसरों ने नहीं की थी कार्रवाई मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत मिलने के बाद आवास और विकास परिषद ने शोरूम संचालक को नोटिस जारी किया है। शिकायत में आरोप है कि परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से आवासीय प्लॉट पर भव्य व्यवसायिक शोरूम का निर्माण किया गया। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जब बनाया जा रहा था, तब भी अवैध निर्माण की शिकायतें उठी थीं, लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। शास्त्रीनगर के सेंट्रल मार्केट में ये शोरूम बना है। परिषद के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप RTI एक्टिविस्ट लोकेश खुराना ने आरोप लगाया कि परिषद के अधिकारी पूरे मामले में मिलीभगत कर रहे हैं। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में कई अन्य अवैध निर्माणों पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 22 सितंबर को हेमा मालिनी जैना उद्घाटन करने पहुंची थी शताब्दी वर्ष पर तीसरा नया शोरूम खोला है जैना ज्वेलर्स के एमडी अतुल जैन, रोहित जैन, अंकुर जैन, वरुण जैन और वर्धमान जैन ने उद्घाटन के वक्त बताया था कि उनके परिवार का यह आभूषण व्यवसाय 100 साल पुराना है। शताब्दी वर्ष पर ये उनका तीसरा शोरूम है। उद्घाटन से पहले भगवान श्री गणेश की आरती की गई। सांसद हेमा मालिनी ने शोरूम का उद्घाटन करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2008 में भी जैना ज्वेलर्स के आबूलेन स्थित शोरूम का उद्घाटन किया था। उन्होंने जैना परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। फैंस ने हेमा मालिनी के साथ फोटो क्लिक कराई थी हेमामालिनी ने कहा था- अलग पहचान बना रहा मेरठ उद्घाटन के वक्त हेमा मालिनी ने कहा था कि मेरठ खेल नगरी के रूप में तो पहले से ही जाना जाता है, लेकिन अब यह आभूषण उद्योग में भी देशभर में अपनी पहचान बना रहा है। निदेशक अंकुर जैन ने बताया था कि उनके शोरूम में पारंपरिक विवाह समारोहों से जुड़े आभूषणों के साथ-साथ कई तरह के आधुनिक आभूषण भी उपलब्ध हैं। गड़बड़ी पर एक्शन होगा अफसर बोले- गड़बड़ी मिली तो एक्शन लेंगे परिषद के एसई राजीव कुमार ने बताया- जैना ज्वेलर्स का नक्शा कंपाउंड हुआ था। जांच की जा रही है कि निर्माण अनुमोदित नक्शे के अनुसार है या नहीं। यदि गड़बड़ी पाई गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल नोटिस की समयसीमा 15 दिन पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। परिषद ने अधिशासी अभियंता आफताब अहमद की ओर से जारी नोटिस में कहा है कि प्लॉट संख्या 259/6 का भू-उपयोग परिवर्तन कर व्यवसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस संबंध में जवाब मांगा गया है।


https://ift.tt/1kGW2to

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *