मेरठ में किसने की ये शरारत? रात को दीवारों पर लगा दिए ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर… मचा हड़कंप
इन दिनों देश में कई जगह I Love Mohammad पोस्टर विवाद चल रहा है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हाई अलर्ट है. आई लव मोहम्मद विवाद के चलते कई जगह पर प्रदर्शन और हंगामा हुआ. आज जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन और पुलिस सतर्क है और संवेदनशील इलाकों में हाई अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस बीच मेरठ से बड़ी खबर सामने आई है.
मेरठ के मवाना कस्बे में देर रात अचानक कुछ मकानों की दीवारों और दरवाजों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर लगाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पोस्टरों को तत्काल हटवाकर जांच शुरू कर दी.
स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात जब अधिकांश लोग घरों में सो रहे थे, तभी किसी ने यह पोस्टर चस्पा कर दिए. सूचना मिलने पर पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि पोस्टर खासतौर पर मोहल्ला मुन्नालाल निवासी इमरान भोला, इरशाद, फुरकान और गुलफाम के घरों पर लगाए गए थे. पुलिस ने इन्हें हटवाने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ भी की.
मकान मालिकों ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पोस्टर किसने और किस मकसद से लगाए. उनका कहना है कि यह हरकत माहौल बिगाड़ने की नीयत से की गई हो सकती है. उन्होंने पुलिस से जिम्मेदार लोगों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की.
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही टीमें गठित कर उस इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि देर रात पोस्टर लगाने वालों की पहचान की जा सके. पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बरेली में पुलिस तैनाती बढ़ाई गई
वहीं, 26 सितंबर की हिंसा के बाद बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं हाई अलर्ट पर हैं. इनमें सबसे पहले बरेली में पुलिस तैनाती बढ़ाई गई थी. इसके बाद संभल, सहारनपुर और मेरठ समेत पश्चिम यूपी के कई शहरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरेली में 2 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से 4 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GKtPkNl
Leave a Reply