मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या का मामला सामने आया है। रविवार सुबह जाकिर कॉलोनी स्थित हरि के खेत में 35 वर्षीय अकील उर्फ टीटी का शव पड़ा मिला। मृतक का चेहरा ईंटों से बुरी तरह कुचला गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया और जांच शुरू कर दी। स्थानीय बच्चों ने रविवार सुबह खेत में क्रिकेट खेलते समय शव देखा। उनकी गेंद शव के पास चली गई, जिसके बाद उन्होंने घबराकर परिजनों को सूचना दी। परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अकील शनिवार रात करीब 10 बजे घर पर था, तभी तीन अज्ञात युवक उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद से वह लापता था। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि अज्ञात आरोपियों ने अकील को चाकुओं और ईंटों से कुचलकर हत्या की है। उन्हें पड़ोस में रहने वाले असलम उर्फ ब्लैकबेरी और सरफराज उर्फ केला पर हत्या में शामिल होने का शक है। पुलिस ने दोनों संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। अकील ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी पत्नी बीमार रहती है और उनके पांच छोटे बच्चे हैं। शनिवार रात अकील के परिवार वाले उसके बीमार पिता शौकीन को देखने सुभारती हॉस्पिटल गए थे, उसी दौरान अकील लापता हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी लोहियानगर ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह जल्द सामने आ जाएगी और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस मामले के हर पहलू पर ध्यान दे रही है। अकील ने करीब 8 दिन पहले अपने भाई रईस पर तमंचे की सप्लाई करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इसे दो भाइयों के विवाद का बताते हुए शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया था। इसके अलावा, लगभग 5 महीने पहले अकील ने अपने पिता पर गाय काटने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी थी।
https://ift.tt/MyBbI68
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply