मेरठ में राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत सूरजकुंड स्थित स्पोर्ट्स मार्केट परिसर में बनने वाले व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स मिनी मॉल का भूमि पूजन और शिलान्यास बुधवार को मेरठ महापौर हरिकांत आहलुवालिया और अन्य भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस दौरान महापौर ने पारंपरिक रीति से नारियल फोड़कर पूजा-अर्चना की और परियोजना के शीघ्र निर्माण का शुभारंभ किया। मार्केट को मिलेगी नई पहचान- महापौर शिलान्यास करने पहुंचे मेरठ महापौर ने कहा कि यह मिनी मॉल क्षेत्रीय व्यापारिक गतिविधियों को नया आयाम देगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत मेरठ में यह परियोजना शहर की पहचान को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है। महापौर ने कहा कि राज्य सरकार मेरठ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में शहर के बुनियादी ढांचे और व्यापारिक सुविधाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद इस कार्यक्रम के दौरान मेरठ महानगर भाजपा अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, मेरठ लोकसभा संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयकरन गुप्ता, नगर विधानसभा प्रत्याशी रहे कमल दत्त शर्मा, स्थानीय पार्षद सुमित शर्मा समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे।
https://ift.tt/BDq9aSW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply