मेडिकल स्टोर वाले ध्यान दें! न कफ सिरप खरीदें, न बेचें… उज्जैन में CMHO ने लगा दी रोक, एडवाइजरी जारी
कफ सिरप पीने से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुई 10 बच्चों की मौत के बाद उज्जैन में भी इसका असर दिखाई देने लगा है. सीएमएचओ डॉक्टर अशोक पटेल ने इस मामले में एक एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसके तहत अब बिना चिकित्सीय परामर्श के इस कफ सिरप को बच्चों को नहीं पिलाया जाए. साथ ही मेडिकल संचालकों को भी यह दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि इस सिरप की बिक्री अब कोई भी न करे.
छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की मौत
राजस्थान में हुई घटना के बाद मध्य प्रदेश में भी कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस कफ सिरप को बैन कर दिया गया है, क्योंकि इसी कफ सिरप की वजह से छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हो गई थी. उज्जैन के सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल ने इस मामले में एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी डॉक्टर की कंसल्ट के बिना कोई भी दवा या कफ सिरप न खरीदें और न ही बच्चों को दें.
साथ ही सभी मेडिकल स्टोर्स और दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी व्यक्ति को बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोई कफ सिरप या दवा न बेचें. याद रहे कि इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त एक्शन लेने को भी कहा है.
मुख्यमंत्री ने किया यह ट्वीट…
छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मौत के मामले में इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्य प्रदेश में बैन किया गया है. सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी रोक लगाई जा रही है.
छिंदवाड़ा की घटना के बाद डरे लोग
छिंदवाड़ा में 10 बच्चों की मौत के बाद अब इस कफ सिरप को लोग नहीं खरीद रहे हैं. बच्चों की तबीयत खराब होने पर मेडिकल स्टोर से इस सिरप को लेकर बच्चों को देने वाले कई परिजन अब बच्चों का इलाज करवा रहे हैं. बताया जाता है कि मेडिकल संचालक भी अब वायरल और अन्य बीमारियों के लिए कफ सिरप के बजाए अन्य दवाइयां देते नजर आ रहे हैं.
डॉक्टर के यहां लग रही भीड़
इन दिनों 5 साल से कम बच्चों की तबीयत खराब होने पर सबसे अधिक लोग डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं. शहर के चरक अस्पताल, पुष्पा मिशन के साथ ही चैरिटेबल अस्पताल में बच्चों को डॉक्टर को दिखाने वालों की कुछ ज्यादा ही भीड़ दिखाई दे रही है. सुबह से लेकर देर रात तक पेरेंट्स बच्चों को दिखा रहे हैं और उसके बाद डॉक्टर के परामर्श के आधार पर ही उनका उपचार करवा रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QpOeSlr
Leave a Reply