भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के मउदा गांव में आवारा कुत्तों के आतंक ने एक बार फिर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। गांव में अचानक आवारा कुत्तों के एक झुंड ने खेल रही एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचे। अस्पताल सूत्रों के अनुसार बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। घायल बच्ची की पहचान मउदा गांव निवासी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि खुशबू रोज की तरह घर के पास अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान अचानक गली से आवारा कुत्तों का झुंड वहां पहुंच गया और बिना किसी उकसावे के बच्ची पर झपट पड़ा। अचानक हुए हमले से बच्ची संभल नहीं पाई और जमीन पर गिर गई। बच्ची की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से पहले उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।
https://ift.tt/ibRw4pk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply