मुस्लिम युवती घर से भागी, पकड़ी गई तो मचा बवाल… पहले बदला धर्म, फिर हिंदू बॉयफ्रेंड से कर ली शादी

मुस्लिम युवती घर से भागी, पकड़ी गई तो मचा बवाल… पहले बदला धर्म, फिर हिंदू बॉयफ्रेंड से कर ली शादी

कहते हैं कि प्यार जब होता है तो उसमें मजहब नहीं देखा जाता है. प्यार तो बस एक एहसास है, जो किसी से कहीं भी और कभी भी हो जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सामने आया है. यहां मुस्लिम युवती को हिंदू युवक से प्यार हो गया. हिंदू युवक संग फिर उसने शादी भी कर ली. अब ये शादी हर कहीं चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, कपल भी शादी के बाद बहुत खुश है.

मामला लालगंज कस्बे का है. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, घोसियाना निवासी फलकनाज कस्बे के एक क्लिनिक पर रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती है. वहीं, दूसरी तरफ साकेत नगर निवासी कुशाग्र बाजपेयी मोबाइल शॉप पर नौकरी करता है. दोनों के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो दिन पहले दोनों घर से भाग गए थे.

युवती के घर वालों ने पुलिस को तहरीर दी तो उसने दोनों को खोज निकाला. हालांकि, युवती ने कुशाग्र बाजपेयी के साथ विवाह की इच्छा जताई तो विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों की मौजूदगी में दोनों का मंदिर में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हिन्दू रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुआ.

पलजनाज से बनी पलक बाजपेई

पुजारी दुर्गा शंकर त्रिपाठी ने यह शादी करवाई. उन्होंने कहा- युवकी का नाम पलकनाज था. वो पहले मुस्लिम से हिंदू बनी. उसने हिंदू धर्म अपनाया. फिर कुशाग्र से शादी की. अब पलकनाज कुशाग्र से शादी करने के बाद पलक बाजपेई बन गई है. मैंने ही दोनों की शादी करवाई. पूरे रीति रिवाज से यह शादी करवाई गई है.

क्या बोले दूल्हा और दुल्हन?

पलक और कुशाग्र ने कहा- हम इस शादी से बहुत खुश हैं. जानते थे कि हमारे रिश्ते को घर वाले कभी मंजूरी नहीं देंगे. मगर हमने भी तय कर लिया था कि जिएंगे तो साथ और मरेंगे तो भी साथ में ही. फिर हम घर से भाग गए. मगर पुलिस ने हमें ढूंढ निकाला. फिर हमारी मदद की विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों ने. उन्होंने ही हमारी शादी करवाई.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DWN85c6