भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार शाम माइनिंग टीम और जगदीशपुर थाना पुलिस ने चंबा टोली मुस्तफापुर के पास अवैध रूप से डंप किए गए करीब 900 सेफ्टी बालू को जब्त किया। इस कार्रवाई में लगभग 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना मिलते ही माइनिंग विभाग की टीम और थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी की गई। मौके पर किसी भी व्यक्ति द्वारा बालू डंप करने का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बालू को जब्त कर लिया गया। इस छापेमारी में खान निरीक्षक मिथुन कुमार, अपूर्व सिंह और जगदीशपुर थाना अध्यक्ष अभय शंकर मौजूद थे। थाना प्रभारी अभय शंकर ने बताया कि अवैध बालू डंप करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है। खान निरीक्षक मिथुन कुमार ने जानकारी दी कि जब्त बालू की अनुमानित कीमत के आधार पर करीब 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जब्त बालू को वहां से हटाकर नजदीकी घाट के संवेदक अर्चना सिंह को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध बालू कारोबारियों पर नकेल कसी गई है।
https://ift.tt/ScP6LH2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply