मुरादाबाद में रामगंगा नदी में डूबे 10 वर्षीय बच्चे रेहान का शव 21 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद सोमवार दोपहर बरामद कर लिया गया। रविवार को मछली पकड़ने गए तीन बच्चों में से दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था, जबकि रेहान तेज बहाव में बह गया था। यह घटना मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास हुई। घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है। मुगलपुरा क्षेत्र के बरवालान मोहल्ले के तीन बच्चे रामगंगा नदी किनारे मछली पकड़ने गए थे। खेलते-खेलते वे नदी के गहरे हिस्से में चले गए, जहां अचानक तेज बहाव आने से तीनों डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, तीसरा बच्चा रेहान पानी की तेज धारा में बह गया। रविवार रात अंधेरा और नदी का तेज बहाव रेहान की तलाश में बाधा बना रहा। स्थानीय गोताखोरों ने रातभर खोजबीन जारी रखी। सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम भी राहत कार्य में जुट गई। लगभग 21 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार दोपहर करीब 2 बजे गोताखोरों ने कटघर क्षेत्र में रामगंगा रेलवे पुल के नीचे से रेहान का शव बरामद किया। मृतक बच्चे की पहचान बरवालान निवासी इरफान के 10 वर्षीय पुत्र रेहान के रूप में हुई है, जो छठी कक्षा का छात्र था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। उनके अनुसार, पुलिस ने सुबह खोजबीन का आश्वासन दिया, जबकि स्थानीय गोताखोर रातभर बच्चे को ढूंढते रहे। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/ArXS5MQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply