मुजफ्फरपुर जिले में लगातार एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है। गुरुवार सुबह हल्की धूप निकली, लेकिन पछिया हवा के कारण कनकनी अब भी महसूस की जा रही है। न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। सुबह से ही आसमान साफ रहने और धूप निकलने के कारण शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोगों की दिनचर्या थोड़ी सामान्य होती नजर आई। बीते कई दिनों से लोग घरों में कैद थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक सप्ताह बाद आज सुबह धूप निकली है। इससे शरीर में गर्माहट महसूस हो रही है और ठंड से थोड़ी राहत मिली है। ग्रामीण इलाकों में खेतों में काम करने वाले किसान और मजदूरों के लिए भी धूप राहत लेकर आई है। पछिया हवा से बढ़ी कनकनी किसानों का कहना है कि लगातार ठंड और कोहरे के कारण काम प्रभावित हो रहा था। धूप निकलने से खेतों में काम करना कुछ आसान हुआ है। बाजारों में भी लोगों की आवाजाही पहले की तुलना में बढ़ी हुई दिखाई दी। मौसम वैज्ञानिक सत्तार के अनुसार फिलहाल दिन के समय धूप रहने की संभावना है, लेकिन पछिया हवा के चलते तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। सुबह और शाम के समय ठंड का असर बना रहेगा। लोगों से सावधानी बरतने की अपील मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि वे अभी गर्म कपड़ों का इस्तेमाल जारी रखें। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाने में लापरवाही न बरतें। कुल मिलाकर मुजफ्फरपुर में धूप ने ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत दी है। कनकनी बनी हुई है और सर्दी का असर पूरी तरह खत्म होने में अभी वक्त लग सकता है।
https://ift.tt/HDU4FPd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply