मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में मंगलवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल परिसर में भारी खामियां और गंदगी पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उचित देखरेख न होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने अस्पताल में निर्माण काम कर रही एजेंसी की ओर से यत्र-तत्र कचरा फेंकने को दिशानिर्देशों का उल्लंघन बताया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल स्पष्टीकरण मांगने और लापरवाही जारी रहने पर आर्थिक दंड लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, डीएम ने सर्जरी विभाग का भी दौरा किया, जहां कई खामियां पाई गईं। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को सर्जरी विभाग में तैनात चारों डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर प्रपत्र ‘क’ गठित कर विभागीय कार्रवाई के लिए मुख्यालय को अनुशंसा भेजी जाएगी। हॉस्पिटल मैनेजर से भी जवाब मांगा जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल मैनेजर से भी जवाब मांगा। इसके अलावा, ओपीडी बिल्डिंग से एक कर्मी गैरमौजूद पाया गया, जिसका उस दिन का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं का धरातल पर पालन सुनिश्चित करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/rXLpAT3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply