तिरहुत रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) चंदन कुमार कुशवाहा ने वैशाली जिले के लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार और छापेमारी दल में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने का निर्देश दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर 30 दिसंबर 2025 को एक छापेमारी के दौरान बरामद किए गए स्वर्ण आभूषणों और नगद राशि के गबन का आरोप है। मामला लालगंज थाना क्षेत्र के विलनपुर गांव का है। 30 दिसंबर 2025 को रामप्रीत सहनी के घर चोरी के सामानों की बरामदगी को लेकर छापेमारी की गई थी। पुलिस ने इस दौरान तीन टीवी सेट, दो जिंदा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस और तांबे के बर्तन आदि जब्त किए। हालांकि, परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और बड़ी मात्रा में नकदी भी बरामद की थी। आरोप है कि पुलिस ने इस बरामदगी को आधिकारिक जब्ती सूची में नहीं दिखाया और उसे गायब कर दिया। शिकायत के बाद वैशाली के एसपी ने कराई मामले की जांच शिकायत मिलने के बाद, वैशाली के पुलिस अधीक्षक (SP) ललित मोहन शर्मा ने मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रेम सागर से कराई। जांच में पाया गया कि छापेमारी के दौरान कानूनी प्रावधानों और विभागीय निर्देशों का पालन नहीं किया गया था। जांच रिपोर्ट में विशेष रूप से यह सामने आया कि अनिवार्य वीडियोग्राफी नहीं की गई थी और बरामद नकदी व सोने को जब्ती सूची में सही ढंग से अंकित नहीं किया गया। इस रिपोर्ट के आधार पर, एसपी ने डीआईजी चंदन कुशवाहा से कार्रवाई की सिफारिश की। आरोपों को सही पाते हुए डीआईजी के निर्देश पर SHO, SI को किया सस्पेंड आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए, डीआईजी के निर्देश पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार और अवर निरीक्षक (SI) सुमन जी झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। अब उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू की जाएगी। सोमवार को तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा ने खुद एसपी वैशाली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अन्य वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ विलनपुर गांव पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। साक्ष्य मिलने के बाद, उन्होंने थानाध्यक्ष संतोष कुमार और शामिल अन्य दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीआईजी इस मामले की खुद निगरानी कर रहे हैं।
https://ift.tt/UQ3ITnN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply