बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात अपराधी विक्की कुमार उर्फ विक्की मौर्या को गिरफ्तार किया है। आरोपी को जिले के बरुराज थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस को उसके गुप्त ठिकाने पर होने की सूचना मिली थी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने मौर्या के पास से एक अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके अतिरिक्त, अपराध में इस्तेमाल की गई एक लक्जरी कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, विक्की मौर्या हाल ही में बरुराज थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट और गोलीबारी की घटना में शामिल था। 15 दिसंबर 2025 को बरुराज थाना क्षेत्र के कुंवारी टोला स्थित नहर के पास बृजेश कुमार नामक व्यक्ति से लूटपाट की गई थी। विक्की ने साथियों संग मिलकर बाइक और कैश की लूट की थी अपराधियों ने बृजेश की अपाचे मोटरसाइकिल और 5000 रुपए नकद लूट लिए थे, और विरोध करने पर उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया था। इस संबंध में बरुराज थाने में कांड संख्या 315/25 और 316/25 के तहत हत्या के प्रयास और लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस विक्की से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ से इलाके में सक्रिय अन्य अपराधियों और हाल की अन्य लूट की घटनाओं के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं। मामले में गिरफ्तारी की पुष्टि डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने की है। आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी विक्की मौर्या का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
https://ift.tt/Garj7XZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply