भारत विकास परिषद (भाविप) पुणे ने रविवार को मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज परिसर में दिव्यांगजनों के लिए एक कृत्रिम अंग मापन शिविर का आयोजन किया। इस शिविर के लिए कुल 100 दिव्यांग व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया। आयोजकों के अनुसार, इनमें से 60 दिव्यांगों के विभिन्न कृत्रिम अंगों के लिए माप लिए गए। परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव कृष्ण कुमार चौधरी ने मीडिया को बताया कि इन कृत्रिम अंगों का निर्माण परिषद की पुणे स्थित इकाई में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके किया जाता है। एक महीने के अंदर कृत्रिम अंग लगेंगे चौधरी ने जानकारी दी कि मापे गए सभी 60 दिव्यांगजनों को लगभग एक महीने के अंदर कृत्रिम अंग लगा दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पंजीकरण के शेष बचे 40 दिव्यांगों के लिए एक और अंग मापन शिविर जल्द ही आयोजित किया जाएगा। यह संपूर्ण सेवा निशुल्क प्रदान की जाती है। संस्थान सक्षम लोगों से हासिल दान की मदद से यह काम करता है, जिसका सीधा फायदा जरूरतमंद दिव्यांगजनों को मुफ्त कृत्रिम अंग देकर उनकी सहायता करने में होता है। चौधरी ने समाज के सभी वर्गों और समाजसेवियों से इस काम में उदारतापूर्वक दान देकर योगदान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बिहार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने परिषद के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाविप पुणे पिछले 10 साल से मानव सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रही है। उपस्थित दिव्यांगजनों ने भी संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/ABugMqN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply