मुजफ्फरपुर जिले के शिक्षा तंत्र को सुदृढ़ एवं सुचारु बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर चयनित 54 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। समाहरणालय में आयोजित सादगीपूर्ण समारोह में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी चयनित कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, आशा और नई शुरुआत की भावना से भरा रहा। नियुक्ति पाने वाले कर्मियों में 51 क्लर्क और 3 परिचारी शामिल हैं। सभी का पदस्थापन जिले के विभिन्न विद्यालयों में किया गया है, जिससे विद्यालयों में प्रशासनिक एवं सहायक कार्यों को मजबूती मिलेगी। ये नियुक्तियां न केवल शिक्षा व्यवस्था को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाएंगी, बल्कि अनुकंपा के तहत चयनित परिवारों को आर्थिक संबल भी प्रदान करेंगी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी कर्मियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा केवल रोजगार नहीं, बल्कि जनसेवा की जिम्मेदारी है। उन्होंने कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जवाबदेही, समर्पण और निष्ठा के साथ करने का निर्देश दिया, ताकि शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी हो सके। नियुक्ति पत्र पाने वाले कर्मी खुश और भावुक दिखे नियुक्ति पत्र पाकर सभी कर्मी प्रसन्न और भावुक नजर आए। उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया। कई कर्मियों ने इसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण और भावनात्मक क्षण बताया।ज्ञात हो कि इन सभी नियुक्तियों की प्रक्रिया जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित अनुकंपा समिति की अनुशंसा के आधार पर, निर्धारित सरकारी नियमों का पालन करते हुए पूरी की गई है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/tA1oyXu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply