मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के जगाई मझौली और मुरादपुर गांव के पास गोई टोला स्थित एक लीची बगान से कार में लदी कुल 1593 लीटर विदेशी शराब बरामद की। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रुपए बताई गई है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें बुधवार को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई गांव निवासी 29 वर्षीय चंदन कुमार, 24 वर्षीय रौशन कुमार और 21 वर्षीय गौडी कुमार उर्फ रवि गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने कुल नौ लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और तीन कारें भी जब्त एफआईआर में एक मोबाइल नंबर धारक राज गुप्ता, जितेंद्र राय सहित आधे दर्जन अन्य नामजद शराब तस्करों और जब्त किए गए तीन वाहनों के चालक व मालिकों को भी शामिल किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और तीन कारें भी जब्त की हैं। थाना प्रभारी श्रीकांत चौरसिया ने बताया फरार तस्करों की तलाश जारी है और कॉल डिटेल्स की भी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस अब शराब माफिया के कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी है। इसके साथ ही, फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
https://ift.tt/7AdILsB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply