मुजफ्फरपुर जिले में साइबर अपराधियों ने एक महिला के बैंक खाते से 2.5 लाख रुपए की ठगी की है। यह घटना बोचहां थाना क्षेत्र के वाजिदपुर मझौली गांव की निवासी रिंकी कुमारी के साथ हुई। अपराधियों ने उनके पति के मोबाइल फोन को निशाना बनाया, जिसमें नेट बैंकिंग सक्रिय था। इस संबंध में मुजफ्फरपुर के साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़िता रिंकी कुमारी के अनुसार, उनके पति के मोबाइल पर अचानक 2 लाख रुपए कटने का मैसेज आया। जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया, तो हैकर्स ने बताया कि मोबाइल हैक हो गया है और उसमें ‘M Parivahan’ जैसा एक एप्लिकेशन है, जिसे तुरंत हटाना होगा। हैकर्स के झांसे में आकर जैसे ही पीड़िता ने वह एप्लिकेशन डिलीट किया, तुरंत 50,000 रुपए कटने का एक और मैसेज आ गया। इस तरह कुल 2.5 लाख रुपए की ठगी हुई। पीड़िता ने साइबर फॉर्म के माध्यम से इसकी शिकायत की पीड़िता ने सबसे पहले साइबर फॉर्म के माध्यम से इसकी शिकायत की। उन्हें एक कंप्लेंट संख्या दी गई और स्थानीय साइबर थाने जाने को कहा गया। इसके बाद, रिंकी कुमारी अपने पति के साथ साइबर थाना मुजफ्फरपुर पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हाल के दिनों में साइबर धोखाधड़ी के तरीकों में बदलाव देखा गया था, लेकिन अब मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ठगी का यह मामला फिर सामने आया है। यह दर्शाता है कि साइबर अपराधी लोगों की जमा पूंजी को खाली करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। आईटी के एक्सपर्ट रजनीश बताते हैं कि प्रतिदिन तरह-तरह के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आता है साइबर फ्रॉड किसी भी तरह से किसी भी बिजनेसमैन हो या बड़े नेता हो सामाजिक सरोकारों से नाता जो रखते हैं उनका मोबाइल हैक कर लेता है और उनसे एक विशेष तरह का लिंक बनाकर कई जगह शेयर कर देता है जो लोग उसे लिंक को क्लिक करते हैं, वैसे ही उनका सारा डिटेल हैकर्स के पास होता है। इसके बाद वह जैसे भी संभव हो वैसे कर जमा पूंजी उड़ाते हैं। खासकर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा रिच करने वाला जो भी कंटेंट होता है, उसे पर ज्यादा लोग ध्यान देता है, वहां सबसे अधिक साइबर फ्रॉड का चांस होता है। खासकर एडल्ट साइट पर या फिर एडल्ट ऐसा कुछ हो जहां लोगों की अंदर से इच्छा होती है कि एक बार इसे देखें। इस तरह के कारनामे अभी बहुत तेजी से साइबर फ्रॉड करते हैं। पूरे मामले पर पूछे जाने पर साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा महिला के खाते से दो बार में ढाई लाख रुपए की निकासी की गई थी। पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर आशुतोष प्रसाद को मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/ZmPubRh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply